नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की हिट लिस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पांच नेताओं का नाम सामने आने पर केंद्र सरकार (Central government) ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। ये सभी संघ नेता केरल(Kerala) से हैं।
खबरों के मुताबिक, गत 22 सितंबर को पीएफआई के सदस्य मोहम्मद बशीर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान संघीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ एक सूची लगी थी। इस सूची में केरल के पांच आरएसएस नेताओं की हत्या की योजना का जिक्र था।
जांच एजेंसी की सूचना के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने केरल में पांच आरएसएस नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved