• img-fluid

    टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोग फांसी पर झूले

  • August 23, 2020

    • घटना की वजह स्पष्ट नहीं, पूरा मामला संदिग्ध

    भोपाल। टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक ही परिवार के पांच लोग फंासी पर झूल गए। जिनमें एक चार साल का बालक भी है। घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को देखने के बाद पुलिस घटना की वजह पारिवारिक कलह बता रही है। पूरा मामला फिलहाल संदिग्ध है।
    खरगापुर के वार्ड 8 निवासी धर्मदास सोनी (62) उनकी पत्नी पूना सोनी (55), बेटा मनोहर सोनी (27) पुत्रबधु सोनम सोनी (25)एवं 4 साल के नाती सानिध्य की फांसी की वजह से मौत हो गई। किसी का भी शव फांसी पर झूलता नहीं मिला। सभी के शव एक ही कमरे में टंगे मिले है। धर्मदास एवं उसकी सोनी का शव एक साथ लटका मिला। जबकि उसी कमरे में नाती भी फांसी पर टंगा। घटना को पूरी तरह से संदिग्ध माना जा रहा है। टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि शवों को देखकर लगता है कि फांसी लगाने से पहले घर के सदस्यों के बीच मारपीट हुई हो। शवों पर खून लगा हुआ है। हालांकि पहले बच्चो को मारकर फांसी पर टांगा गया। उसके बाद अन्य सदस्यों ने फांसी लगाई

    मामला संदिग्ध
    पांच में से किसी भी सदस्य का शव हवा में नहीं झूल रहा। हर शव घुटने तक जमीन पर पड़े हैं और गले में फंासी लटकी है। शवों को देखकर ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि मारकर फांसी पर टांगा गया हो। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर हैं। शवों को पीएम के लिए भेजा है। मामले को जांच में लिया है।

    Share:

    40 करोड़ खर्च लेकिन शिवपुरी में नहीं स्थापित हो सकी टाइगर सफारी

    Sun Aug 23 , 2020
    भोपाल। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की सीमा का विस्तार करने और उद्यान में एक बार फिर टाइगर सफारी शुरू करने के लिए माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने 40 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। 13 गांव का विस्थापन करते हुए मुआवजा भी बांट दिया लेकिन अब तक पार्क में टाइगर सफारी की शुरुआत नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved