धनबाद । धनबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में (In Dhanbad’s Private Hospital) आग लगने से (Due to Fire) डॉक्टर दंपति सहित (Including Doctor Couple) पांच लोगों की मौत हो गई (Five People Died) । इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
राज्य सरकार ने हादसे के कारणों पर जिले के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी है और हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया है। सभी मृतक हाजरा परिवार के हैं : हादसे में हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, डॉक्टर विकास का भांजा सोहेल खमारू, खाना बनाने वाली तारा और डॉ. विकास के घर आए शंभु सिंधो नामक मेहमान शामिल हैं। शुरुआत में हादसे में छह लोगों की मौत की बात कही गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।
जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू करा दी है। हॉस्पिटल के प्रबंधक के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी। 250 बेड वाले हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों को सकुशल निकाल लिया गया। हादसे के वक्त यहां 17 मरीज और उनके परिजन थे। ये सभी हॉस्पिटल के नीचे की मंजिल पर थे। रात लगभग डेढ़ बजे लगी आग दूसरी मंजिल से शुरू हुई थी, जो पहले स्टोर रूम और उसके बाद पूरे हॉस्पिटल में फैल गई थी। नीचे की मंजिल के लोगों को यहां आग फैलने से पहले ही निकाल लिया गया।
हॉस्पिटल के गार्ड ने इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग को पहले खुद से बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां रात लगभघ पौने तीन बजे मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved