खंडवा। खंडवा (Khandwa) जिले में पुनासा (Punasa) के निकट सनावद मार्ग (Sanawad Marg) पर दौलतपुरा फ़ाटे के पास रात करीब दो बजे ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई।
इसमें पांच युवकों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले थे और व्यावसायिक कार्य के सिलसिले में पुनासा (Punasa) आए थे। रात में लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना में कार बुरी तरह पिचकने से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved