• img-fluid

    लाबरिया भेरू में पांच पीठे जले

  • May 10, 2022

    कॉलेज तक पहुंच गई थी आग, चौकीदार बचा, जेसीबी से दीवार तोड़ी, करोड़ों का नुकसान

    इंदौर। लाबरिया भेरू क्षेत्र में कल देर रात पांच पीठों में आग लग गई। इस दौरान एक कालेज भी चपेट में आते-आते बचा। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ दमकलकर्मी और चौकीदार भी झुलसने से बचे। चार लाख लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग किया गया, वहीं निगम की जेसीबी ने दीवार तोडक़र मलबे को बाहर निकाला।

    मिली जानकारी के अनुसार कल रात 1.30 बजे के करीब जीएनटी मार्केट में मोहम्मद नासिर पिता अब्दुल गफ्फार के पीठे में आग लग गई और देखते ही देखते उसने पास के ताहिर मोहम्मद, मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद अकील के पीठों को भी चपेट में ले लिया। दो अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आईं, जिसके कारण वहां रखी इमारती लकड़ी, प्लायवुड, मशीनें आग की भेंट चढ़ गईं। पास में ही संस्कृति कालेज तक आग पहुंच गई थी। वहां भी भारी नुकसान हुआ है।


    डीपी में आग लगती तो बड़ी दुर्घटना संभव थी

    जिन पीठों में आग लगी है, उनसे कुछ ही दूरी पर एक बड़ी डीपी है और पास से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। आग डीपी में लगती तो बड़ी दुर्घटना संभव थी। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान दमकलकर्मियों को रातभर मशक्कत करना पड़ी। बार-बार पानी खत्म होने के कारण भी दिक्कत आ रही थी। फायर ब्रिगेड के टैंकर लगे रहे।

    Share:

    शहर की नई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के लिए 28 निवेशक तैयार

    Tue May 10 , 2022
    स्टार्टअप पॉलिसी लांच होने के पहले ही इंदौर देश का स्टार्टअप कैपिटल बनेगा इंदौर। शहर में 13 मई को पीएम की वर्चुअली मौजूदगी (PM’s virtual presence) में लांच होने वाली देश में सबसे पहली स्टार्टअप पॉलिसी के 4 दिन पहले कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आयोजित स्टार्टअप सम्बन्धित कम्पनियों का सम्मेलन सार्थक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved