img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के पांच नए मामले, 17 मरीज स्वस्थ हुए

November 14, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के पांच नये मामले (Five new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 866 हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में लगातार 11वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में तीन नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेशभर में 3,432 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें पांच पॉजिटिव और 3,427 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 19 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में भोपाल में 3 तथा ग्वालियर और नर्मदापुरम में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 49 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 11 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 81 हजार 864 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,866 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,047 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 17 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 55 से घटकर 43 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 41 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 13 नवंबर को शाम छह बजे तक नौ लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 35 हजार, 737 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में राष्ट्रपति की मौजूदगी में जनजातीय गौरव दिवस के दिन से लागू होगा पेसा एक्ट

Mon Nov 14 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिये गौरव की बात है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस (tribal pride day) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन मध्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved