• img-fluid

    टीएमसी में शामिल हो सकते हैं पांच विधायक

  • December 27, 2021

    • पश्चिम बंगला में भाजपा को एक और बड़ा झटका

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा (B J P) को एक के बाद एक बड़े झटके (tremors) लग रहे हैं। अब तक उपचुनाव (by-election) और नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) में मिली करारी हार के बाद पार्टी के कई नेता टीएमसी (TMC) में शामिल हो रहे हैं।

    अब भाजपा (BJP)  छोडक़र टीएमसी  (TMC) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Union Minister Babul Supriyo)  ने दावा किया कि भाजपा (BJP) के पांच और विधायक टीएमसी (MLA TMC) के संपर्क में हैं और अगले दो-तीन दिन में टीएमसी में शामिल हो जाएंगे। माना जा रहा है कि भाजपा के यह विधायक मुकुट मोनी, सुब्रत ठाकुर, अंबिका राय, अशोक कीर्तनिया (Mukut Moni, Subrata Thakur, Ambika Rai, Ashok Kirtaniya) हैं, जो भाजपा छोड़ सकते हैं। पिछले दिनों इन पांचों विधायकों ने टीएमसी के बड़े नेताओं से संपर्क किया था। इसके पहले इन विधायकों ने अपने ट्विटर हैंडल से भाजपा का फोटो भी हटा दिया। यह सभी विधायक मटवा समुदाय से हैं और लगातार अपनी उपेक्षा के चलते पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं।


    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Dec 27 , 2021
    सोनकरों के बीच फिर बढ़ गई दूरी सावन से जो वादा किया था, वो मुख्यमंत्री ने निभा दिया है और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है। उपचुनाव में संगठन ने जिस तरह से सावन और राजेश को एक नाव में बिठाकर तुलसी की नैया पार करा दी थी, उससे लग रहा था कि अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved