• img-fluid

    नेपाल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच की मौत, एक लापता

  • July 11, 2023

    नई दिल्ली। नेपाल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोग सवार थे। नेपाल पुलिस ने कहा कि सर्च ऑपरेशन दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला। पांच शवों को बरामद कर लिया गया है। कोशी प्रांत पुलिस के DIG राजेशनाथ बस्तोला ने ANI को बताया, ‘हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है, जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है।”

    पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। DIG राजेशनाथ बस्तोला ने कहा, “बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।” इससे पहले हादसे को लेकर सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया था कि हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे कंट्रोल टॉवर से उसका संपर्क टूट गया।

    कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे स्थानीय समय रडार से उतर गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था कि हेलीकॉप्टर में बोर्ड पर छह लोग सवार थे। जिसमें से पांच यात्री और एक कैप्टन था। खोज और बचाव के लिए एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर को काठमांडू से रवाना किया गया था।


    द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, ‘मनांग एयर का हेलीकॉप्टर का मंगलवार सुबह संपर्क से बाहर हो गया। हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह क्षेत्र जिरी और फाप्लू के बीच स्थित है। ग्रामीण नगर पालिका के डिप्टी चेयरमैन न्वांग लखपा शेरपा के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर भकांजे गांव के लमजुरा के चिहंदांडा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया है।’

    मंगलवार सुबह से लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए लमजुरा दर्रे के क्षेत्र में एक एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर और सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया था। मनांग एयर के संचालन और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपाने ने कहा, रजिस्ट्रेशन नंबर 9एन-एएमवी के साथ हेलीकॉप्टर का अंतिम स्थान लमजुरा दर्रा क्षेत्र में सुबह 10:12 बजे ट्रैक किया गया था। विमान में कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग समेत छह लोग सवार थे।

    Share:

    उज्जैन में छोटे बच्चे वाहन चला रहे हैं..आए दिन हो रही दुर्घटना

    Tue Jul 11 , 2023
    एक साल में प्रदेश में 174 नाबालिगों की सड़क दुर्घटनाओं में जा चुकी है जान-यातायात अमले के पास उज्जैन का रिकार्ड नहीं उज्जैन। लाड़ प्यार में माता-पिता नाबालिग बच्चों के हाथों में भी दो और चार पहिया वाहन थमा रहे हैं। हाल ही में हुए सर्वे में इसके गंभीर परिणाम सामने आए हैं। पिछले एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved