img-fluid

26 रुपए महंगा पड़ेगा पांच किलो का अप्पू सिलेंडर

  • March 01, 2022

    इंदौर। बढ़ती महंगाई (inflation) में एलपीजी गैस कंपनियों (lpg gas companies) ने आज से 5 किलो के अप्पू सिलेंडर (appu cylinder) और कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दामों (prices) में वृद्धि कर दी है।


    सरकार (government) छोटे उपभोक्ताओं के लिए 5 किलो के सिलेंडर की सुविधा लाई है, लेकिन इस सुविधा के साथ-साथ आज से अप्पू सिलेंडर (appu cylinder) महंगा भी कर दिया गया। कल तक यह सिलेंडर 589 रुपए का आ रहा था, जो आज से 615 रुपए का मिलेगा। इसमें 26 रुपए की वृद्धि की गई है, वहीं 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर आज से 2 हजार 90 रुपए में मिलेगा। इसमें करीब 126 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ 47 किलो का कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) भी 4 हजार 958 रुपए की बजाय अब 5 हजार 222 रुपए का मिलेगा। इस बार भी राहत की बात रही कि गैस कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder) के दामों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की है। इस बार भी यह सिलेडर 928 रुपए का ही मिलेगा। हालांकि पिछले 7 महीनों से इसके दाम बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    Share:

    दूध उत्पादकों को 50 पैसे प्रति फेट रेट का फायदा

    Tue Mar 1 , 2022
    अब पैकेट दूध के भाव भी बढऩे की संभावना इंदौर। आज से घर-घर बांटे (distribute) जाने वाले खुले दूध (milk) के दाम (price) में बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ती महंगाई (inflation) के कारण दूध उत्पादकों (milk producers) को अब 50 पैसे प्रति फेट बढ़ाकर दिए जाएंगे। यानि उत्पादकों को अब 7 रुपए 10 पैसे प्रति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved