• img-fluid

    दो सड़क हादसों में पांच घायल…

  • December 31, 2021

    • खितौला व मदनमहल में हुए हादसे

    जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्रातंर्गत मढ़ा परसवारा में जहां एक बाईक सवार ने चार वर्षीय मासूम को टक्कर मारकर घायल कर दिया तो वहीं मदनमहल क्षेत्र में हुए बाईकों के बीच हुई भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये। तीनों ही मामलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामलों को विवेचना में लिया है। परदेशी बर्मन निवासी मढा परसवारा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा लक्ष्मण बर्मन उम्र 4 वर्ष जो बच्चों के साथ रोड तरफ घर से खेलने गया था। शाम लगभग 5-45 बजे गांव का छोटू पटैल अपनी मोटर साकयल से तेज गति लापरवाही से चालते हुये आया एवं उसके बेटे लक्ष्मण को टक्कर मार दिया।


    वहीं मदनमहल थाने में दीपक गोंड उम्र 21 वर्ष निवासी धनवंतरीनगर संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत फायनेंस कम्पनी धनवंतरीनगर में एसएम मैनेजर के पद पर कार्यरत है। रात लगभग 8.30 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 34 एमपी 8808 से अपने साथी उमेश कांत के साथ कालीमठ मंदिर से धनवंतरीनगर जा रहा था। जैसे ही कैलाश आटा चक्की के पास पहॅुचे सामने से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमयू 4905 के चालक द्वारा तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी। इसके साथ ही कन्हैया लाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी सुदामा नगर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फर्नीचर का काम करता है। अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम यू 4905 से अपनी पत्नी अहिल्या विश्वकर्मा को लेकर जैन मंदिर के पास जा रहा था। कैलाश आटा चक्की के पास पहॅुचे तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 34 एमपी 8808 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी।

    Share:

    2021 का अंतिम दिन आज, जश्न पर रहेगा पुलिसिया पहरा

    Fri Dec 31 , 2021
    जगह-जगह लगाये गये चैकिंग प्वाइंट, शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर होगी पैनी नजर जबलपुर। वर्ष 2021 का अंतिम दिन आज शुक्रवार को है, जिसकों लेकर पुलिस ने तमाम व्यवस्थाएं कर ली है, इस मर्तबा भी कोरोना ने नये वर्ष के जश्न को फीका कर दिया है। कफ्र्यू के कारण रात्रि 11 बजे बाद किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved