इंदौर। शहर की बाहरी टाउनशिपों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रात को फिर कनाडिय़ा क्षेत्र की एक टाउनशिप में एक साथ पांच घरों में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। सभी घर सूने थे। बताया जा रहा है कि चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं।
वारदात कनाडिय़ा रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी में हुई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मुकेश बैरागी, गौतम, बिसवाल, अंकित धवन और उपाध्याय के सूने घरों में लाखों की चोरी हुई। यह सभी बाहर गए हुए हैं। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची है। बताया जा रहा है कि अंकित धवन के घर के पास की बाउंड्रीवाल तोडक़र चोर दूसरे घरों में चोरी करने गए। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में इनके फुटेज मिले हैं। घटना से रहवासियों में रोष है। उक्त टाउनशीप को हाई सिक्युरिटी से लैस बताकर कॉलोनाइजर ने मकान बेचे थे। खरीददारों से पांच साल का मेंटेनेस एडवांस ले लिया था, लेकिन जितने गार्ड की तैनाती बताई जाती है, उतने यहां मुस्तैद नहीं रहते। रात को गार्ड थे, बावजूद इसके चोरी हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved