नई दिल्ली (New Delhi)। किचन में किसी खाने वाले चीज को छोड़ देने पर उसमें कीड़ा लगना बहुत आम बात है. आज हम किचन में रखे साबुत खाने वाली चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसको कुछ दिनों तक छोड़ दिया जाय तो इसमें कीड़ा लगना या घुन लगना (insect infestation) बहुत कॉमन बात है. आमतौर पर जब किसी भी चीज में कीड़ा लगता है तो लोग उसे फेंक देते हैं. कुछ लोग दाल में से कीड़ा भगाने के लिए धूप में सुखाते हैं, मगर फिर भी अच्छे तरीके से कीड़े नहीं भाग पाते हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, किसी भी साबुत अनाज को घुन या कीड़े से दूर रख सकता है.
2. लौंग
अब तक आपने लौंग का इस्तेमाल सिर्फ गर्म मसाले के तौर पर किया होगा. मगर लौंग से कीड़ा भगाना कुछ लोगों के लिए चौकाने वाली बात हो सकती है. लौंग में भी एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. कुछ लौंग दाल या साबुत अनाज के साथ रखने से घुन और कीड़े दूर रहते हैं.
3. खड़े नमक का टुकड़ा
सुनने थोड़ा अजीब लग सकता है मगर ये भी कीड़ों को भगाने के एक बहुत अच्छा विकल्प है. इसके लिए नमक के टुकड़े को किसी कॉटन के कपड़े में बांधकर उसे गेहूं में डाल दें इससे गेहूं में घुन या कीड़े नहीं लगते हैं.
4. लाल मिर्च का इस्तेमाल
अक्सर आटे में भी कीड़े लग जाते हैं. इससे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आटे में साबुत लाल मिर्च डाल दें. इससे आटे में कीड़ा नहीं लगता है.
5. तेजपत्ता
तेजपत्ता भी एक तरीके का गर्म मसाला है, जो अपनी सुगंध के लिए जाना जाता है. खास बात ये है कि घुन इस महक पसंद नहीं होती है. कुछ (4-5) तेजपत्ते को दाल और अनाज के साथ रखने से घुन दूर रहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved