भोपाल। लॉक डाउन (Lock Down) के खुलने के बाद शहर में खुदकुशी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते चौबीस घंटे
(Twenty Four Hours) में राजधानी के अलग-अलग इलाको में पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पिपलानी ने 52 वषीय लाला राम ने कल दोपहर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी थाना इलाके में 22 वर्षीय विवाहिता खुशबू अहिरवार
(Khushboo Ahirwar) ने कल दोपहर को घर में खुदकुशी कर ली। वहीं टीटी नगर में 59 वर्षीय गंगाराम (Gangaram) देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चूनाभट्टी में 55 वर्षीय मेवालाल (Mevalal) ने बीती रात फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। छोला मंदिर इलाके में कल शाम को नवविवाहिता भारती अहिरवार ने आत्महत्या कर ली। सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved