भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में अनलॉक(Unlock) की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के पांच जिले सोमवार से धीरे-धीरे अनलॉक(Unlock) होंगे. कम कोरोना संक्रमण (Corona Infection) वाले जिले झाबुआ(Jhabua), अलीराजपुर (Alirajpur), खंडवा(Khandwa), बुरहानपुर(Burhanpur) और भिंड (Bhind)में कोरोना कर्फ़्यू (Corona curfew) में आज से ढील दी जा रही है। यह फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया है. 24 से 31 मई तक के लिए आदेश जारी किए हैं. इन ज़िलों के अनुभवों के आधार पर एक जून से बाकी ज़िलों में प्रतिबंध कम करने या हटाने की रणनीति बनेगी.
रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. शनिवार और रविवार को जिला में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. सार्वजनिक धार्मिक राजनीतिक सामाजिक समारोह प्रतिबंधित रहेंगे. शादी वैवाहिक समारोह मृत्यु भोज सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा-स्थल बंद रहेंगे. जिम कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे. होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला में सार्वजनिक रूप से होने वाले समारोह प्रतिबंधित रहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved