• img-fluid

    राज्यपाल लालजी टण्डन के अवसान पर मध्यप्रदेश में पांच दिन का राजकीय शोक

  • July 21, 2020

    भोपाल। राज्यपाल लालजी टण्डन के अवसान पर प्रदेश में पांच दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। आज समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रिपरिषद बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल टण्डन के अवसान पर शोक स्वरूप आज की मंत्रिपरिषद बैठक में भी अन्य विषयों पर चर्चा न कर स्थगित किया जा रहा है। मंत्रिपरिषद की बैठक 22 जुलाई को होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में  राष्ट्र ध्वज झुके रहेंगे। राजकीय शोक की अवधि में प्रदेश में मनोरंजन के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि वे मध्यप्रदेश की जनता की ओर से दिवंगत टण्डन को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ जा रहे हैं। इस अवसर पर समस्त मंत्रिपरिषद ने खड़े होकर दो मिनिट का मौन धारण कर राज्यपाल टण्डन को श्रद्धांजलि दी।

    Share:

    फिर से सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड दे पाएंगे शिवराज!

    Tue Jul 21 , 2020
    चार साल पहले मुख्यमंत्री रहते अफसरों के नाम का किया था ऐलान कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी अवॉर्ड वितरण की प्रक्रिया रामेश्वर धाकड़ भोपाल। प्रदेश का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के कई फैसलों को पलट दिया है, जो उन्होंने पिछले कार्यकालों में जनहित में लिए थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved