नागदा। हिंदी नववर्ष गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर शहर में निकलने वाली रामरथ यात्रा को लेकर शहर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। आयोजन समिति हिंद सांस्कृति मंच इस आयोजन को पांच दिवसीय महोत्सव के रुप में मना रहा है। सोमवार से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समिति सदस्यों व पदाधिकारियों ने घर-घर पीले चावल व पेंपलेट देकर आयोजन में आने का न्यौता दिया। साथ ही शहर को लगभग 20 हजार भगवा पताकाओं से सजाया जा रहा है। मंच संरक्षक दिलीपसिंह शेखावत, अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे पूरी विधानसभा के 200 से अधिक मंदिरों में महाआरती के आयोजन होंगे।
पार्किंग के लिए पुलिस ने बनाया मेप
प्रशासन हजारों में अनुमान जता रहा है, मगर आयोजन समिति का दावा है कि इस कार्यक्रम में लाखों लोग जुटेंगे। इसके पीछे कारण गांव-गांव, वार्ड-वार्ड बैठक बड़ा कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों को न्यौत रहे हैं। आयोजन को लेकर रविवार को सीएसपी मनोज रत्नाकर व बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल के बीच भी लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बंद कमरे मेें बैठक हुई है। पार्किंग को लेकर बिरलाग्राम पुलिस ने मेप भी तैयार किया है।
सर्किट हाउस में हुई महिदपुर विधानसभा की बैठक
महिदपुर विधानसभा के तहत आने वाले 22 गांवों की बैठक सोमवार को सर्किट हाउस पर हुई। महिदपुर मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक लोगों भगवा कुर्ता, दुपट्टा पहनकर आने का आह्वान किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved