दुबई। ओपेक (OPEC) और सहयोगी देशों ने उन पांच राष्ट्रों में कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति (Agreed to increase crude oil production in five nations) व्यक्त की है, जिन पर पूर्व में इस संबंध में रोक लगाई गई थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले UAE ने उत्पादन बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन में विवाद पैदा हो गया था। इसके बाद समूह की होने वाली बैठक को टाल दिया गया था। रविवार को एक बयान में कहा गया कि इराक(Iraq), कुवैत(Kuwait), रूस(Russia), सऊदी अरब(Saudi Arabia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अपना उत्पादन बढ़ाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved