• img-fluid

    सदस्यता अभियान में इंदौर के पांच विधानसभा क्षेत्र पिछड़े… मंत्री विजयवर्गीय और मेंदोला के क्षेत्र ने लाज बचाई

  • September 09, 2024

    क्षेत्र क्र. 3, 4, 5 के साथ राऊ-महू पिछड़े तो टॉप 10 में मल्हारगढ़… दूसरे-तीसरे नंबर पर इंदौर की 2 और 1 नं. विधानसभा

    इन्दौर। भाजपा (BJP) के सदस्यता अभियान (Membership Campaign) को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा जारी आंकड़ों में इंदौर (Indore) की पांच विधानसभाएं पिछड़ गई हंै। इनमें 3, 4 और 5 तथा राऊ शहरी विधानसभा हैं तो महू विधानसभा भी अभी तक टॉप 10 में शामिल नहीं हो पाई है। प्रदेश का मल्हारगढ़ टॉप 10 में पहले नंबर पर रहा तो इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला का विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 पूरे प्रदेश में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे।


    हालांकि शुरुआती दो दिन में दो नंबर विधानसभा प्रदेश में अव्वल थी, लेकिन बाद में मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा प्रथम पर आ गई है। 4 सितंबर से शुरू हुए सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली और भोपाल से बराबर निगाह रखी जा रही है। प्रतिदिन विधानसभा स्तर पर डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इस बार डाटा डिजिटली होने से शाम तक सभी की जानकारी मिल जाती है कि किस विधानसभा में कितने सदस्य बनाए गए हैं। उसके हिसाब से रेटिंग जारी की जाती है और टॉप 10 विधानसभा के साथ-साथ टॉप 10 जिले के नाम भी जारी किए जा रहे हैं। भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में जोर-शोर से यह अभियान चल रहा है। मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा पहले नंबर पर बनी हुई है, जहां सभी 230 विधानसभाओं से सर्वाधिक सदस्य बनाए गए हैं। दूसरे नंबर पर विधायक रमेश मेंदोला की दो नंबर विधानसभा है तो तीसरे नंबर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा है। चौथे नंबर पर फिर मंदसौर जिले की गरोठ विधानसभा है। छिंदवाड़ा पांचवें नंबर पर है, जहां भाजपा ने लोकसभा चुनाव में तोडफ़ोड़ मचाई थी। छठे नंबर पर देपालपुर विधानसभा है तो मंदसौर और सुवासरा विधानसभा सातवें और आठवें नंबर पर बनी हुई हैं। एक तरह से देखा जाए तो मंदसौर और इंदौर जिले की चार-चार विधानसभा टॉप 10 में शमिल हैं। मंत्री तुलसी सिलावट की सांवेर विधानसभा ने भी बढ़त बनाई है और वह टॉप 10 में आठवें नंबर पर नजर आ रही है, वहीं सिलावट के प्रभार वाले जिले की ग्वालियर विधानसभा 10वें नंबर पर है। टॉप 10 में 3, 4, 5, राऊ और महू विधानसभा को अभी तक जगह नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यहां काम धीमी गति से चल रहा है, जिसको लेकर प्रदेश संगठन ने निर्देश दिए हैं कि यहां का काम बढ़ाया जाए। इसके बाद अब विधायक और पार्षदों को सदस्यता के काम में कसावट लाने को कहा गया है।

    शुरुआत में अव्वल थी दो नंबर विधानसभा
    सदस्यता अभियान की शुरुआत में विधायक रमेश मेंदोला की विधानसभा में सर्वाधिक सदस्य बने थे। इस दौरान दूसरे नंबर पर छिंदवाड़ा, तीसरे नंबर पर मल्हारगढ़, चौथे पर देपालपुर और पांचवें नंबर पर गरोठ विधानसभा थी। 5 सितंबर को भी दो नंबर विधानसभा अव्वल रही, लेकिन दूसरे नंबर पर मल्हारगढ़ आ गई और छिंदवाड़ा चार नंबर पर खिसक गई। 6 तारीख को मल्हारगढ़ पहले नंबर पर आ गई और दो नंबर दूसरे नंबर पर। वहीं तीसरे नंबर पर देपालपुर तो चौथे नंबर पर छिंदवाड़ा और पांचवें नंबर पर गरोठ विधानसभा रही।

    शहर में टॉप 10 में मंदसौर नं. 1 तो दूसरे पर इंदौर
    शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो टॉप 10 शहरों में सदस्य बनाने में मंदसौर जिला अव्वल है। दूसरे नंबर पर इंदौर नगर है, जहां सबसे ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। तीसरे नंबर पर छिंदवाड़ा तो चौथे नंबर पर भोपाल नगर है। इंदौर ग्रामीण पांचवें नंबर पर है। वहीं छठे नंबर पर राजगढ़, सातवें पर देवास, आठवें पर सागर, नौवें पर धार और सबसे आखिरी में उज्जैन ग्रामीण है, जो दसवें पायदान पर है।

    Share:

    पुरानी बस्तियों के नक्शे डाटा फार्म के आधार पर पास होंगे

    Mon Sep 9 , 2024
    मुख्यमंत्री के आदेश से हजारों भूखंडधारियों के आंसू थमे टीएनसीपी की स्वीकृति नहीं होने से तत्कालीन निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा लगाई गई रोक हटी इन्दौर (Indore)। कल मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शहरहित में कई योजनाओं को मंजूरी दी और कई घोषणाएं भी की। इससे शहर के विकास को गति मिलेगी, वहीं पुराने शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved