• img-fluid

    लॉक डाउन का उल्लंघन करते प्यारे मियां के तीन बेटों सहित पांच गिरफ्तार

  • July 31, 2020

    भोपाल। नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए प्यारे मियां के तीन बेटे कल न्यू मार्केट इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए वे कार में बगैर मास्क लगाए हुए बगैर किसी काम के घूम रहे थे। उनके साथ प्यारे मियां के दो रिश्तेदार भी थी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। इधर कल शहर के अलग इलाकों में पुलिस ने सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
    टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में जारी लॉकडाउन के चलते अन्य स्थानों की तरह ही न्यू मार्केट की स्मार्ट पार्किंग के पास चैकिंग प्वाइंट लगाया गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस ने इस पॉइंट पर एक एक कार को रोका। कार में सवार युवकों से जब सड़क पर निकलने का कारण पूछा तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस उन्हें थाने ले आई। पकड़े युवकों ने अपने नाम अब्दुल शोएब, अब्दुल नफीस, अब्दुल असलम, आरिफ तथा समीर अली बताए। इनमें से शोएब, नफीस और असलम प्यारे मियां के बेटे हैं। जबकि दो अन्य युवक प्यारे मियां के रिश्तेदार बताए गए हैं। पांचों युवक एक ही कार में सवार होकर शहर की तफरी करने के लिए निकले थे। पुलिस ने उनकी कार को जब्त कर लिया है। इधर पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर कल लॉकडाउन के उल्लंघन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। टीटी नगर थानाक्षेत्र में 5 , कमला नगर में 3, बजरिया में 9, कोलार में 5, हबीबगंज में 6, चूनाभट्टी में 3, गोविंदपुरा में 10 तथा पिपलानी में 8 स्थानों पर कार्रवाई की गई है। इनके अलावा शहर के सीमावर्ती व ग्रामीण थानाक्षेत्र में भी लॉकडाउन उल्लंधन संबंधी कार्रवाई की गई है।

    Share:

    निर्माणाधीन मकान से गिरकर मिस्त्री की मौत

    Fri Jul 31 , 2020
    बाइक फिसलने से युवक की जान गई भोपाल। कोलार थाना इलाके में स्थित निर्माणाधीन मकान से गिरकर युवक की मौत हो गई। वहीं सूखी सेवनिया थाना इलाके में बीती रात बाईक सवार दो युवक खंती में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved