img-fluid

बंबई बाजार बवाल में पांच गिरफ्तार

August 14, 2021

इंदौर। बंबई बाजार (Bombay market) में कल शाम वर्ग विशेष के युवकों द्वारा सब्जी व्यवसायी (vegetable trader) के साथ मारपीट (assault) करने और उसकी दो भतीजियों के साथ अश्लील हरकत (obscene act) करने के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस (Police)  ने रात को अलग-अलग क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान (Searching campaign) चलाकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ बलवे का प्रकरण दर्ज किया है। पकड़ाए आरोपियों में अथर बेग का बेटा भी शामिल है।


एएसपी राजेश रघुवंशी (ASP Rajesh Raghuvanshi) के मुताबिक कल हुए बलवे के दौरान 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और इस दौरान निगम की गाडिय़ों को रोककर उस पर पथराव भी किया गया। दो बच्चियों के साथ हुई अश्लील हरकत को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। पुलिस (Police)  ने द्वारकापुरी (Dwarkapuri) निवासी सब्जी व्यवसायी की रिपोर्ट पर जहां 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की, वहीं रात को छत्रीपुरा (Chhatripura), मल्हारगंज, टाटपट्टी बाखल, मुकेरीपुरा, पंढरीनाथ क्षेत्र (Pandharinath area) में सर्चिंग अभियान (Searching campaign)  चलाया गया। इस दौरान पांच आरोपी मोहम्मद अनीस पिता मोहम्मद सुहैल, मो. सुहैल पिता मो. उमर, शब्बीर पिता अथर बैग, मो. समीर पिता मो. सलीम और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 354, 294, एससी-एसटी एक्ट तथा पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिन 10 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज हुई है, उनकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस (Police)  ने आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) निकाले हैं, जिनके जरिए बलवाइयों की शिनाख्त की जाएगी।

Share:

150 से ज्यादा अवैध निर्माण बायपास पर निगम ने किए चिन्हित

Sat Aug 14 , 2021
नगर तथा ग्राम निवेश के अभिन्यास निरस्ती के बाद भवन अनुज्ञा स्थगित करना निगम की बनी मजबूरी… कोर्ट स्टे भी मिलने लगे इंदौर।  ऑपरेशन बायपास (Operation Bypass) का जिम्मा नगर निगम (municipal Corporation) ने संभाल रखा है, जिसके चलते बायपास (Bypass) के जमीन मालिकों में हडक़म्प भी मचा है, क्योंकि दी गई अनुमतियां निरस्त की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved