नोएडा। श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के नाम से ठगी करने वाले गिरोह को साइबर क्राइम टीम (cyber crime team) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से चंदा मांगते थे। आरोपियों ने अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के मुताबिक नोएडा व लखनऊ पुलिस (Noida and Lucknow Police) की साइबर अपराध टीम ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों की पहचान न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सुमित कुमार, अमित झा और सूरज गुप्ता के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, लैपटॉप, 2 सिम कार्ड, 50 आधार कार्ड, 2 थंब इंप्रेशन मशीन पुलिस ने जब्त की है।
इस संबंध में साइबर क्राइम एसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि रामजन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सभी पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved