img-fluid

कमरे का ताला तोड़कर पाईप एवं नोजल चुराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

November 22, 2022

  • चुराये हुये 52 हजार रूपये कीमती नोजल एंव पाईप जप्त

जबलपुर। बरेला पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर पाईप व नोजल चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि 20 नवंबर को रात्रि 11:15 बजे आकाश पाठक उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया कला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्राईवेट नौकरी करता है, पिपरिया में उसके पिताजी के नाम पर 2-3 एकड जमीन है। जिसमे कैनाल के पानी से सिंचाई करते है । ग्राम खम्हरिया मोड पर उसका एक बडा हाल है जिसमें कृषि से संबंधित 70 पाईप जय किसान कंपनी के सिंचाई वाले एवं 13 नौजल मय राईजर पाईप स्टेन्ड सहित लोकल कंपनी के रखे थे। हाल के दरवाजा में ताला लगा था। वह दिनांक 16 नवंबर को को हाल पर गया था, उस समय वहां पर पाईप रखे थे। दूसरे दिन सुबह जब वह अपने खम्हरिया मोड स्थित हाल पर गया देखा कमरे में रखे पाईप 70 नग एवं नोजल 13 नग मय स्टेन्ड के कीमती 52 हजार रूपये के गायब थे।


रात्रि में कोई अज्ञात चोर पाईपए नोजल चुरा कर ले गया है । पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 1 सुभाष उर्फ अ_नी कोल उम्र 22 वर्ष, अमित गोटिया उर्फ अम्रत उम्र 21 वर्ष, 3 शनि गोटिया उम्र 22 वर्ष, शुभम उर्फ रेवाराम गोटिया उम्र 22 वर्ष, जितेन्द्र उर्फ मुर्रे गोटिया उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम खमरिया को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर सभी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये पाईप एवं नोजल कीमती 52 हजार रूपये के जप्त करते हुये मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, उप निरीक्षक लेखराम सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कमलेश यादव, सोमनाथ, आरक्षक मुकेश डेहरिया, अमरीश शुक्ला, संदीप सतनामी, सैनिक लालमन साहू, श्यामलाल सेन की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

डूब मरो हिंदुत्व के ठेकेदारों!!

Tue Nov 22 , 2022
मदार टेकरी की कसाई मंडी के बहादुर गंज में खुलेआम बिक रहा है गाय का मांस निर्दलीय पार्षद कर रहा 20 साल से गौमांस का व्यापार सृजन शुक्ला जबलपुर। 1400 साल पहले पैगम्बरे इस्लाम ने कुरान में बताया कि गाय गोश्त मुजिर (जहरीला) और दूध और घी मुफीद (फायदेमंद) होता है। जिसके बाद कुरैशी समाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved