• img-fluid

    भारत में धूम मचाने आ गई Fitshot की नई स्‍मार्टवाच, दमदार फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत

  • February 10, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्मार्टवॉच निर्माता Fitshot ने भारतीय बाजार में Fitshot Aster स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है। इस नई स्मार्टवॉच में कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। यह वॉच फिटनेस ट्रैकिंग, हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स प्रदान करती है। यहां हम आपको इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

    Fitshot Aster की कीमत
    कीमत की बात की जाए तो Fitshot Aster वॉच 12 फरवरी से पहली बिक्री के दौरान 2,499 रुपये में मिलेगी। वहीं पहली बिक्री के बाद कीमत 3,999 रुपये हो जाएगी। कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच पांच स्टाइलिश कलर्स ब्लैक सिलिकॉन, लाइलैक सिलिकॉन, पर्पल मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक मैटेलिक में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह Flipkart और Fitshot वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।


    Fitshot Aster के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
    फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Fitshot Aster में 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है। बैटरी की बात की जाए तो इस वॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। यूजर्स अपने फोन को अपनी जेब से निकाले बिना कॉल कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।

    Fitbit Aster के अन्य फीचर्स में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिससे दौड़ने से लेकर तैरने तक एक्टिविटी को ट्रैक करना आसान हो जाता है। इस स्मार्टवॉच में एक स्मार्ट हेल्थ असिस्टेंट है जो SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग प्रदान करता है। सेडेंट्री रिमाइंडर और ब्रीद ट्रेनिंग फीचर्स यूजर्स के बहुत काम आता है। Fitshot Aster IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि यह 30 मिनट तक पानी में डूबी रह सकती है। इसमें एक SOS फीचर भी है, जिससे आप इमरजेंसी कंडीशन में प्री-सेट कॉन्टेक्ट को तुरंत एक इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं। सेफ्टी के लिए स्मार्टवॉच में एक पासवर्ड मिलता है, जिससे आपका निजी डाटा सुरक्षित रहता है।

    Share:

    विकास यात्राओं के साथ आज से चार दिवसीय अन्नोत्सव भी

    Fri Feb 10 , 2023
    बंद कंट्रोल दुकानों पर होगी कार्रवाई, 1200 से ज्यादा आवेदन नागरिकों के मिले इंदौर। विकास यात्राएं लगातार जारी हैं, जो 25 फरवरी तक चलेगी। वहीं आज से चार दिवसीय अन्नोत्सव भी कंट्रोल दुकानों पर मनाया जाएगा, जिसमें सभी कंट्रोल दुकानों की जांच भी होगी और जिन दुकानों पर नोडल अधिकारी नहीं पाए गए उनके खिलाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved