उज्जैन। परिवहन विभाग द्वारा कमर्शियल वाहन मालिकों के लिए फिटनेस नियमों में सख्ती की जा रही है। 1 अप्रैल 2023 से ऐसे भारी वाहनों का फिटनेस ऑटोमैटेड टेस्टिंग सेंटर्स पर ही किया जा सकेगा, लेकिन इसके साथ ही वाहन मालिकों को सरकार छूट भी दे रही है। 1 अप्रैल 2023 से वाहन मालिक अपने वाहन का फिटनेस देश में कहीं भी करवा सकेंगे। अब तक वाहन का फिटनेस उसी राज्य में करवाया जा सकता था, जहां उसे रजिस्टर्ड करवाया गया। नए नियम से वाहन मालिकों को काफी सुविधा मिलेगी।परिवहन विभाग द्वारा 2019 तक नियम था कि वाहन का फिटनेस उसी जिले के आरटीओ में हो सकेगा, जहां वाहन रजिस्टर्ड है। 2019 में इस नियम में बदलाव करते हुए व्यवस्था की गई कि वाहन मालिक प्रदेश के किसी भी आरटीओ में अपने वाहन का फिटनेस टेस्ट करवा सकेंगे, वहीं अब केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा इस सुविधा को और भी व्यापक करते हुए नियम बनाए गए हैं कि 1 अप्रैल 2023 से वाहन मालिक देश में कहीं भी अपने वाहन का फिटनेस टेस्ट करवा सकेंगे। ये सभी टेस्ट ऑटोमैटेड टेस्टिंग ट्रैक्स पर होंगे।
दूसरे राज्यों में वाहन संचालित कर रहे वाहन मालिकों को होगी सुविधा
शहर के ट्रांसपोर्टर्स नए नियमों को लेकर काफी खुश हैं। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि इससे दूसरे राज्यों में अपने वाहनों का संचालन कर रहे वाहन मालिकों के साथ ही ऐसे वाहन मालिक, जिनके वाहन अक्सर एक से दूसरे राज्य के बीच माल परिवहन करते हैं, उनके लिए भी फिटनेस खत्म होने की स्थिति में कहीं भी फिटनेस टेस्ट करवा पाना काफी आसान हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फिटनेस के अलग उपकरण
जैसे कि 1 अप्रैल 2023 से बड़े माल और यात्री वाहनों के लिए ऑटोमैटेड टेस्टिंग सेंटर्स के माध्यम से फिटनेस टेस्ट जरूरी होगा, वहीं देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इन सेंटर्स में फिटनेस के लिए अलग से उपकरणों की व्यवस्था भी करना होगी। हालांकि इसके लिए अभी समय है, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन अभी शुरू हुए हैं।
वाहन पोर्टल से पूरे देश के वाहन होंगे एक ही सर्वर पर
केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी वाहनों का सारा डेटा वाहन पोर्टल पर शिफ्ट कर दिया गया है और वाहनों से जुड़े सभी काम इस पर ही किए जा रहे हैं। इंदौर में भी अगले माह तक इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से ही शासन ने योजना बनाई है कि वाहनों का फिटनेस देश में कहीं भी आसानी से किया जा सकेगा, क्योंकि कहीं भी वाहन की सारी जानकारी चेक की जा सकेगी। इससे वाहन मालिकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
संतोष मालवीय, आरटीओ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved