नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग फिच सॉल्यूशंस (Global Rating Fitch Solutions) ने कोविड-19 (Covid19) महामारी की दूसरी लहर के दौरान विकास दर के अनुमान को घटाया है। एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि संक्रमण के इस दौर के बीच वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर घटकर 9.5 फीसदी रह सकती है।
रेटिंग एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि कंटेनमेंट जोन जैसे उपायों से भारत (India) की आर्थिक क्षेत्र में सुधरती स्थिति पर असर होगा। स्थानीय स्तर पर अलग-अलग जगहों पर लगने वाले प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था पर वास्तविक प्रभाव गत वर्ष अप्रैल-जून के प्रभाव के मुकाबले कम होगा। गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल-जून के दौरान देश में कई चरणों में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved