मुंबई। भारतीय रेलवे की पहल पर पश्चिम रेलवे द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ अभियान की शुरुआत की गई है। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के निर्देशन में शुरू किए गए इस अभियान को पूरी भारतीय रेलवे पर चलाने का निर्णय लिया गया है। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2020 से शुरू हुए इस अभियान को महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर, 2020 तक चलाया जायेगा। पश्चिम रेलवे पर इस अभियान को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा शुरू किया गया। इस अभियान का नेतृत्व करते हुए महाप्रबंधक ने अपने निवास स्थान अल्टामाउंट रोड से चर्नी रोड स्टेशन के सामने गिरगांव चौपाटी तक 5 कि.मी. की पैदल यात्रा कर इस फिटनेस पहल की शुरुआत की।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार महाप्रबंधक ने सभी रेलकर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों से इस अवसर पर खुले दिल से इस अभियान में सहभागिता करने की अपील की। उन्होंने गतिहीन जीवन शैली से जुड़ी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से निपटने के लिए दैनिक आधार पर व्यायाम तथा शारीरिक क्रियाकलापों को प्रत्येक व्यक्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ‘स्वस्थ शरीर’ में ‘स्वस्थ मस्तिष्क’ का वास होता है जिससे नव परिवर्तन तथा नये विचार उत्पन्न होते हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आवश्यक हैं। इस पहल की यह अनूठी विशेषता है कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपनी सुविधानुसार चल या दौड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved