उज्जैन। पिछले दो दिनों से शिप्रा नदी में मछलियाँ मर रही है जिससे बदबू आ रही है। उल्लेखनीय है कि गुड़ी पड़वा पर रामघाट क्षेत्र में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत दीपोत्सव मनाया जाना है। पहले यहां 26 लाख दीपक लगाकर वल्र्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अधिकारियों ने गुड़ी पड़वा पर केवल 5 लाख दीपक रोशन करने का निर्णय लिया है।
इसकी तैयारियां भी नृसिंह घाट से लेकर रामघाट और दत्त अखाड़ा क्षेत्र में शुरु हो चुकी है। घाटों पर वर्गाकार ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। इनका आकार प्रत्येक ब्लॉक में 225 दीपक रखे जा सकने के हिसाब से निश्चित किया गया है। रामघाट पर सैकड़ों ब्लॉक बना दिए गए है। इधर कान्ह नदी के शिप्रा में लगातार मिले दूषित पानी के कारण गऊ घाट से लेकर रामघाट के आगे तक नदी के पानी में प्रदूषण बढ़ गया और ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से पानी में हजारों मछलियां मर चुकी है। दूषित हो चुके पानी को खाली करने के लिए स्टॉप डैम के गेट कई दिनों से खोले जा रहे थे। रामघाट क्षेत्र में जब नदी के पानी का लेवल घट गया तो रामघाट और दत्त अखाड़ा क्षेत्र में घाटों के किनारे मरी हुई मछलियों के ढेर और गंदगी जगह-जगह नजर आ रही है।