• img-fluid

    नदी से मछुआरों ने खींचा जाल तो जिंदा निकली महिला, जानिए पूरा मामला

  • May 30, 2023

    गोरखपुर (Gorakhpur)। एक कहावत है कि ‘जाको राखे साईंया, मार सके न कोय। यह कहावत है पीपीगंज थाना क्षेत्र (ppganj police station area) के जंगल कौड़िया टोला गायघाट (Jungle Kauria Tola Gaighat) की। जहां शुक्रवार की आधी रात को लापता हुई बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) पैर फिसलने से नदी में गिर गई और शनिवार की सुबह मछुआरों की जाल में जिंदा निकली। बताया जा रहा है कि वह पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक नदी में रही। मछुआरों के जाल में फंसी महिला का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र के लोग हैरान हैं। घटना गुरूवार की बताई जा रही है। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।



    महिला स्वस्थ बताई जा रही है। करीब 12 घंटे तक नदी में डूबे रहने के बाद भी महिला के जिंदा बच जाने पर हर कोई आश्चर्यचकित है। चिकित्सक कहते हैं कि फेफडे में पानी नहीं भरा होगा जिससे वह सांस लेती रही और जिंदा बच गई।
    दरअसल, जंगल कौड़िया टोला गायघाट की रहने वाली भानमती (60) पत्नी स्वर्गीय कोमल राजभर गुरूवार की रात एक बजे घर से चुपचाप निकल गईं। दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से वह अक्सर घर से इसी तरह कहीं चली जाती थीं फिर लौट आती थीं, इसलिए किसी ने उनकी खोजबीन नहीं की।

    वायरल वीडियो के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पड़ोस के गांव गेंगटा टोला के पास रोहिन नदी में मछुआरों ने जाल डाल रखा था। बड़ी मछली फंसी समझकर उन्होंने जाल बाहर खींचा तो उसमें से भानमती निकलीं। इस पर मछुआरे चौंक गए। पूछने पर महिला ने बताया कि रात में पैर फिसल जाने की वजह से नदी में गिर गई थी। महिला की पहचान होने पर ग्रामीणों ने उन्हें घर तक पहुंचा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को पीपीगंज पुलिस ने महिला के गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की। चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आई है। अन्य वजह की जांच की जा रही है।

    महिला के फेफड़े में पानी नहीं भरा होगा, इसलिए वह सांस लेती रहीं और उनका जीवन सुरक्षित रहा। हालांकि पानी में गिरने के बाद ऐसा बहुत कम होता कि फेफड़े में पानी न जाए और व्यक्ति जीवित बच जाए।
    – डॉक्टर मनीष चौरसिया, अधीक्षक, जंगल कौड़िया सीएचसी

    Share:

    झारखंड : कांग्रेस MLA प्रदीप यादव के आवास पर ED ने मारी रेड, करीबियों के यहां भी पड़े छापे

    Tue May 30 , 2023
    रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) में मंगलवार को सुबह की शुरुआत ईडी के छापे (ED raids) की खबर के साथ हुई। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति केस में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव (Congress MLA Pradeep Yadav) के करीबियों के यहां छापेमारी की। प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से विधायक हैं। बताया जाता है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved