img-fluid

मछुआरों ने किया डॉल्फिन का शिकार, कर डाली दिल दहला देने वाली हरकत! पीछे लग गई पुलिस

July 25, 2023

कौशांबी: डॉल्फिन बेहद शांत प्रजाति की मछलियां हैं जो काफी दुर्लभ होती हैं और आसानी से नजर में नहीं आती हैं. भारत में डॉल्फिन संरक्षित प्रजाति की मछलियां होती हैं ऐसे में उनका शिकार करना कानून अपराध है. हाल ही में इसी अपराध को उत्तर प्रदेश में अंजाम दिया गया है. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है क्योंकि जिन लोगों ने डॉल्फिन (Fishermen catch dolphin from Yamuna) का शिकार किया है, उन्होंने उसके साथ ऐसी हरकत कर डाली कि अब उनके पीछे पुलिस पड़ गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi, Uttar Pradesh) में कुछ मछुआरों ने डॉल्फिन (Fishermen eat dolphin from Yamuna) का शिकार किया है. सिर्फ शिकार ही नहीं, उन्होंने उसे मारकर खा भी लिया! इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर हड़कंप मच गया है और अब पुलिस उन मछुआरों की तलाश में जुटी है. एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उसके जरिए एक मछुआरे को गिरफ्तार कर लिया गया है.


रिपोर्ट के अनुसार कौशांबी के चायल क्षेत्र (Chail) के फॉरेस्ट रेंजर रविंद्र कुमार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि 4 मछुआरों ने मछली पकड़ते वक्त एक डॉल्फिन का शिकार किया, फिर उसे मारकर उन्होंने डॉल्फिन को खा लिया. पिपरी थाना के एसएचओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह नसीरपुर गांव के 4 मछुआरे यमुना नदी में मछली पकड़ रहे थे जब उनके जाल में एक डॉल्फिन फंस गई. वो मछली को अपने कंधे पर रखकर लेते गए और फिर एक घर में ले जाकर उसे पकाकर खा गए.

फॉरेस्ट रेंजर के अनुसार वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मछुआरों का वीडियो बना लिया. पुलिस ने पीटीआई के हवाले से बताया कि वन रेंजर की शिकायत के आधार पर, रणजीत कुमार, संजय, दीवान और बाबा के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (1972) के तहत मामला दर्ज किया गया है. रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, एसएचओ ने कहा कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Share:

बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में फैसला आज, विधायकी पर भी खतरा

Tue Jul 25 , 2023
नई दिल्ली  (New Delhi)। देश के सबसे चर्चित आपराधिक मामलों में से एक गीतिका शर्मा केस में अदालत का आज फैसला आने वाला है। इस केस में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा मुख्य आरोपी (Haryana MLA Gopal Kanda is the main accused) हैं। इस मामले के चलते गोपाल कांडा को मंत्री पद से इस्तीफा देना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved