img-fluid

मछुआरे ने पकड़ा इंसानों जैसी दिखने वाली “Mutant shark”, देखने उमड़ी भीड़

February 24, 2021

इंडोनेशिया । (Indonesia) जकार्ता (Jakarta) के एक मछुआरे (Fisherman) ने इंसानी चेहरे वाले एक म्यूटेंट शार्क (Mutant shark) को पकड़ा है। जिसे देखने के बाद लोग दहशत में आ गए। इंसानों जैसे चेहरे वाली इस शार्क (shark) को एक बड़ी शार्क (shark) के पेट से निकाला गया है। इस शार्क को मछुआरे (Fisherman) ने बेचने से इनकार करते हुए घर में ही पालना शुरू किया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आ रहे हैं।


शार्क (shark) के पेट से मिला इंसानों जैसे दिखने वाला बच्चा
इस म्यूटेंट बेबी शार्क (Mutant baby shark) को 48 साल के मछुआरे अब्दुल्ला नूरन (Fisherman Abdullah Nooran) ने ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत (East Nusa Tenggara Province) में रोटे नादो (Rotate nado) के पास से पकड़ा था। इस मछुआरे (Fisherman) ने गलती से अपनी जाल में एक गर्भवती शार्क को पकड़ लिया था। जिसके बाद उसने जब शार्क को काटा तो उसके पेट से 3 छोटे-छोटे बच्चे निकले। इनमें से एक का चेहरा इंसानों की तरह मिलता था।

मछुआरे (Fisherman) ने शार्क (shark) को बेचने से किया इनकार
अब्दुल्ला नूरन ने ने कहा कि मैंने शुरू में एक बड़ी शार्क (Big shark) को अपने ट्रालर के नीचे जाल में फंसा हुआ देखा। अगले दिन जब मैंने शार्क को काटा तो उसके अंदर तीन बच्चे निकले। उनमें से दो बच्चे तो अपनी मां की तरह दिखते थे, लेकिन एक का चेहरा एकदम इंसानों जैसा था। जिसके बाद मैं इस बेबी शार्क को घर ले आया और उसे पाल रहा हूं।

शार्क (shark) के बच्चे को पाल रहा है मछुआरा
उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी सहित बहुत से लोग ऐसे हैं जो जो इस शार्क (shark) के बच्चे को खरीदना चाहते हैं। लेकिन, मैंने सभी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मेरे घर पर उन लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जो इस शार्क को देखना चाहते हैं। बहुत से लोग इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन मैं इसके बजाय इसे संरक्षित करूंगा। मुझे लगता है कि इससे मेरी किस्मत बदल जाएगी।

Share:

इन पांच राज्य से दिल्ली आने के लिए चाहिए Negative Corona Report, इस नियम के अपवाद को जानें

Wed Feb 24 , 2021
देश भर मे चरम पर रहेने के बाद कुछ ठंड हुआ था कोरोना (Corona), पर अब फिर उबाल पर आता दिख रहा है। एसे मे हर राज्य और देश कोरोना को सीमित करने के लिए पाबंदियाँ लगा रहा है। इसी वजह से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved