पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) में कई ऐसे कालाकर है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और गानों से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है. इसके अलावा कई कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. इनमें से ही एक स्टार का नाम काफी विवादों में रहा है. इस एक्टर पर पहली पत्नी के सुसाइड करने का आरोप लगा. इतना ही नहीं दूसरी पत्नी के होते हुए अफेयर चलाने और फिर गर्लफ्रंड के साथ मारपीट का भी आरोप लग चुका है. कौन है ये एक्टर, चलिए जानते हैं.
दूसरी पत्नी के पीठ-पीछे चलाया अफेयर
जब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह का नाम जोड़ा जाता था, तब किसने सोचा था कि वो कही ओर भी इश्क लड़ा रहे हैं. एक दिन एक्टर ने अचानक ज्योति से दूसरी शादी कर ली. इस चीज से अक्षरा सिंह बुरी तरह टूट गई थी. उन्होंने इसके बाद एक्टर पर मारपीट से लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे. वहीं ज्योति से शादी के 5 साल बाद एक्टर की शादी में भी चीजें खराब होने लगी. ज्योति ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी. हालांकि उसके बाद खबरें आने लगी की दोनों के बीच चीजें ठीक हो रही हैं. हालांकि अभी इस मामले में लेटेस्ट अपडेट क्या है, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved