ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में चोरी(Theft in Thane, Maharashtra) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने साबित कर दिया है कि चोरों के भी उसूल होते हैं। दरअसल ठाणे(Thane) में एक मंदिर में चोरी (theft in the temple) करने से पहले आरोपी ने भगवान हनुमान के पैर छुए (accused touched the feet of Lord Hanuman) और फिर दान की पेटी उड़ा ले ( then took away the donation box) गया। पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना खोपाट बस डिपो के पास स्थित कबीरवाड़ी हनुमान मंदिर की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोरी करने से पहले आरोपी मोबाइल से फोटो खींच रहा है। वह बीच-बीच में बाहर की ओर भी देख रहा है। इसके बाद वह भगवान की मूर्ति के पैर छूता है और मंदिर की दान पेटी लेकर चला जाता है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।
#Maharashtra: Thief touches #God's feet before STEALING donation box from #temple in #Thane | #Viral #Video pic.twitter.com/1rdHTe9rl0
— Journalist Anurag K Sason (@AnuragSason) November 13, 2021
आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धूमल ने कहा कि, हमने मंदिर के आसपास के क्षेत्र के निवासियों के साथ पूछताछ करना शुरू कर दिया। हम इस अंदाजे पर काम कर रहे थे कि स्थानीय व्यक्ति को ही ये बात अच्छी तरह से पता होती है कि, मंदिर में कब कोई नहीं रहता है। हमने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को सीसीटीवी फुटेज से तस्वीरें दिखाईं। जिससे हमें संदिग्धों की पहचान के कई सुराग मिले। जिसके आधार पर पुलिस गुरुवार शाम को राबोड़ी निवासी केजस म्हसदे (18) को गिरफ्तार किया। उसने अपने सहयोगी की पहचान बताई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दानपात्र में थे हजार रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौपाड़ा पुलिस ने बताया कि खोपाट बस डिपो के पास स्थित कबीरवाड़ी हनुमान मंदिर के पुजारी महंत महावीरदास ने गुरुवार को उन्हें घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा कि चोरी मंगलवार की रात आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच हुई। पुजारी किसी काम से उस समय मंदिर से बाहर गए थे और वापस आए तो मूर्ति के सामने से दानपात्र गायब था। पुजारी ने बताया कि दानपात्र में एक हजार रुपये थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved