इंदौर: इंदौर (Indore) के युगपुरुष आश्रम मामले (Yugpurush Ashram Case) में डीसीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसी (Congress) चाय वाले का बिल (Bill) दिए बिना गायब हो गए. इन नेताओं ने 23 चाय और एक मिनरल वॉटर बॉटल ली. इसके बाद बिना बिल दिए निकल गए. उसके बाद चाय वाला उन्हें को तलाश करता रहा. बताया जाता है कि कांग्रेसी शहर कार्यवाह अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) के नेतृत्व में ज्ञापन देने आए थे. इन नेताओं की संख्या 25 बताई जा रही है.
10 रुपये की चाय और एक पानी की बॉटल मिलाकर चाय वाले का 250 रुपये बिल बना. अब बीजेपी कांग्रेसियों के मजे ले रही है. ज्ञापन देने आए कांग्रेसियों में कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम, अमित चौरसिया, सन्नी राजपाल, सेवा दल अध्यक्ष मुकेश यादव सहित अन्य नेता शामिल थे. इस मामले की जानकारी लगने के बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हमारे पीएम चाय वाले हैं. इस वजह से कांग्रेसियों को चाय वाले से नफरत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved