img-fluid

पहले आंधी फिर बारिश के साथ पड़े ओले, MP के इन जिलों के लिए IMD ने इन जारी किया ऑरेंज अलर्ट

March 05, 2023

भोपाल: राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश (Rainfall) हुई है जिससे मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. जहां कुछ शहरों में बारिश हुई है तो वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टी (Hailstorm) भी हुई है. राज्य के कुछ जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज से हवाए भी चली हैं. प्रदेश में अचानक बदले मौसम, तेज आंधी और बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

गेहूं के अलावा लहसुन, प्याज और दाल की फसलों पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. मौसम की स्थिति को भांपते हुए मौसम विभाग ने 11 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम की ऐसी ही स्थिति बने रहने की आशंका है.

इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि राज्य के कई प्रमुख इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले बरसे है. बैतूल शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़ सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्कि बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही तेज आंधी भी चली है. वहीं आगर मालवा, खंडवा और शाजापुर हल्की ओलावृष्टि हुई है. इस संबंध में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिनमें अलीराजपुर, मंदसौर, रायसेन और नीमच के साथ-साथ ग्वालियर और चंबल संभाग के जिले शामिल हैं. इन इलाकों में ओलावृष्टि के अनुमान हैं.


मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में करीब एक हफ्ते तक बारिश,आंधी और ओलावृष्टि की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण रविवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश होने के भी आसार है. इसके अलावा 6 और 7 मार्च को रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर में हल्की बारिश हो सकती है.

ओलावृष्टि से इन फसलों को नुकसान
बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों और रायसेन अलीराजपुर मंदसौर नीमच में भी मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.जारी किए गए अलर्ट के तहत 11 मार्च तक कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ हल्की मध्यम आकाशीय बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी की चेतावनी दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ओलावृष्टि होने से प्रदेश में गेहूं, सरसों, मटर और चने जैसी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक रुख बदला है. शनिवार की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास था और पूरे प्रदेश का मौसम गर्म रहा. लेकिन अब आने वाले 3-4 दिनों में मौसम में बदलाव होने के आसार है जिससे प्रदेश के सभी हिस्सों के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

Share:

60 फीसदी नियोक्ताओं की राय, रोजगार बढ़ाने में मददगार होगी ये सरकारी स्कीम

Sun Mar 5 , 2023
नई दिल्ली: देश में विनिर्माण (Manufacturing) को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI Schemes) पर जोर दे रही है. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) समेत कई सेक्टर्स के लिए पीएलआई योजनाएं शुरू की जा चुकी हैं. इन योजनाओं से जहां आयात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved