• img-fluid

    पहले बौखलाए खिलाड़ी, फिर दर्शक भिड़े

  • September 08, 2022

    • मैच हारने पर अफगानी दर्शकों ने कुर्सियां फेंकीं, पाकिस्तानी भी भिड़े

    शारजाह। अफगानिस्तान (Afghanistan) की हार का कारण बने छक्के के लगते ही जब पाक खिलाड़ी (pak player) अगली गेंद पर आउट हुए तो अफगानी खिलाड़ी फरीद की हरकत पर पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ (Pakistani batsman Asif) ने जहां मुक्का दिखाते हुए बल्ला तान दिया, वहीं मैच खत्म होते ही दोनों देशों के दर्शक जमकर भिड़ गए (the audience clashed) और एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा।

    मैच के 19वें ओवर में अफगानिस्तान के फरीद बालिंग कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के आसिफ अली ने छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद पर ही वे आउट हो गए। इसके बाद फरीद ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया और कुछ आपत्तिजनक शब्द भी कहे। जवाब में आसिफ ने भी कुछ कहा और मामला इतना बढ़ गया कि आसिफ ने पहले फरीद को मुक्का दिखाया और बाद में मारने के लिए बल्ला तान दिया। अंत में अंपायर बीच-बचाव के लिए आए और मामला शांत हुआ, लेकिन दर्शक इस घटना को लेकर उग्र थे।

     


    इसके बाद 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और नशीम माह ने शुरुआती दो गेंदों में ही दो छक्के लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया। मैच खत्म होते ही पाकिस्तान के समर्थकों ने स्टेडियम में जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। अफगानिस्तान के कुछ दर्शकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियां निकालकर पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकना शुरू कर दीं। इसके बाद स्टेडियम में जैसे-तैसे मामला शांत हुआ तो अफगानिस्तानी समर्थकों ने शाहजाह की गलियों में पाकिस्तानी फैंस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना के बाद वीडियो में हमलावर दर्शकों की खोज की जा रही है और एक-दूसरे देश के समर्थक उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    Share:

    फांसी चढ़े आतंकी याकूब मेमन की मजार बना डाली, पुलिस पहुंची तोडऩे

    Thu Sep 8 , 2022
    मुंबई। 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर लोगों ने न केवल मजार बना दी, बल्कि लाइटिंग लगाकर सजावट भी कर डाली। आतंकी की कब्र को मजार बनाने पर राजनीति गरमा गई है। उधर मुंबई पुलिस मामले की जांच करने कब्रिस्तान पहुंच गई। पुलिस ने मजार पर लगी लाइटिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved