img-fluid

पहले गड्ढे खोदे, अब नहर बना डाली, आधा हुआ आड़ा बाजार

December 08, 2021

इंदौर। यह है खामोशी की सजा… राजवाड़ा (Rajwada) से आड़ा बाजार और पंढरीनाथ (Pandharinath) की सडक़ पर लगातार नगर निगम के प्रयोग जारी हैं। इंदौर (इंदौर ) का संकरा आड़ा बाजार (cross market) पर पहले अलग-अलग विशालकाय गड्ढे खोदे गए थे, अब पूरी बीच सडक़ पर नहर बना डाली…इस इलाके के रहवासी जहां परेशान हैं, वहां दुकानदारों की तो दुकानें ही बंद हो गई हैं। ग्राहकों का आना तो दूर यहां तक कि दुकानदार खुद दुकान खोलकर इसलिए नहीं बैठ सकते, क्योंकि दिनभर धूल-मिट्टी उड़ती रहती है। निगम ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया कि आखिर कब तक यह काम पूरा हो सकेगा।


पिछले डेढ़ महीने से सबसे पहले पंढरीनाथ मंदिर के समीप, फिर थाने की दीवार के समीप से यह कार्य शुरू किया गया था और फिर आड़ा बाजार से लेकर राजवाड़ा तक के हिस्से में जगह-जगह लाइनों के लिए सडक़ खोदी जाती रही। इसके कारण रोज रहवासियों (residents) से लेकर वाहन चालकों (drivers) की फजीहत हो रही है। रहवासियों का कल भी वहां निगम अधिकारियों और काम कर रहे मजदूरों से विवाद हुआ था।

रहवासियों का कहना है कि निगम एक ही बार सारा काम पूरा करने के बाद अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहा है, जिससे वहां आए दिन जाम लग रहा है। पहले नई टंकी के लिए सप्लाय लाइन बिछाई गई और उसके बाद अब ड्रेनेज लाइन के लिए सडक़ खोद दी गई है। कृष्णपुरा (Krishnapura) की सडक़ बंद होने के कारण यशवंत रोड (Yashwant Road) और आडा़ बाजार की सडक़ों पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता था। अब ऐसे में आड़ा बाजार में भी कल से लाइनों के लिए पूरी सडक़ खोदकर नहर बना दी गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।

Share:

Bigg Boss 15: टास्क में Rashmi Desai ने करण कुंद्रा को किया सपोर्ट, Devoleena ने कही ये बात

Wed Dec 8 , 2021
डेस्क। बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। घर में 5 कंटेस्टेंट्स वीआईपी बनकर आए हैं और हर कोई अपने अंदाज में खेल को और ज्यादा कठिन बनाने और घर के पुराने कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved