नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले टेस्ट (first test) में बांग्लादेश (Bangladesh) को सात विकेट (seven wickets beat) से हरा दिया है। 84 रनों के लक्ष्य को मेजबान टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश की टीम दोनों पारियों में 250 का स्कोर नहीं छू पाई थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में केवल 103 रन ही बना सकी थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने क्रेग ब्रैथवेट (94) की बदौलत पहली पारी में 265 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (63) और नुरुल हसन (64) ने अपनी टीम को 245 के स्कोर तक पहुंचाया था। जॉन कैंपबेल (58*) की बदौलत वेस्टइंडीज ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 22 रन बनाने वाले तमीम इकबाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। पहली पारी में ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। 68 टेस्ट मैचों में तमीम ने 39.31 की औसत के साथ 5,032 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 10 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं।
पहली पारी में 72 गेंदों में केवल 24 रन बनाने वाले कैरेबियन ओपनर जॉन कैंपबेल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। कैंपबेल ने टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है। कैंपबेल ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। कैंपबेल ने 67 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली और नौ रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज के सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे और दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए थे। यह 10वां मौका है जब उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। रोच संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के लिए छठे सबसे अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब तक 249 टेस्ट विकेट हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved