मैनचेस्टर। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जे रहे सीरीज के पहला मैच में दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 326 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। चौथा विकेट 62 रन पर गिरा। फिलहाल, ओली पोप और जोस बटलर क्रीज पर हैं। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया।
इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनर शान मसूद ने अपने करियर का चौथा और लगातार तीसरा शतक लगाया। शान को अपने टेस्ट करियर के बेस्ट स्कोर 156 रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। पाकिस्तान की पारी में शान के अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन की पारी खेली। शान ने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और फिर शादाब के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की थी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। इनके अलावा क्रिस वोक्स को 2 और जेम्स एंडरसन, डॉम बेस को 1-1 विकेट मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved