• img-fluid

    पहले टेस्ट मैच में कोहली के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने का प्रयास होगा : जोस हेजलवुड

  • December 14, 2020

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनका प्रयास कोहली के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने और मैच में उनके प्रभाव को खत्म करना होगा। इस मैच के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे।

    उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कोहली के खिलाफ शुरुआत करना भी अहम है। हम उनके खिलाफ एक टेस्ट में दो ही पारियों में खेलेंगे। यह जरूरी है कि हम उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करें और उन पारियों में उनके प्रभाव को खत्म करें।”

    हेजलवुड ने संवाददाताओं से कहा, “नहीं मुझे नहीं लगता कि मुझे कोहली खिलाफ एडवांटेज होगा। सफेद गेंद से उनके खिलाफ मेरी किस्मत ने साथ दिया। इससे आप अगले प्रारूप में मदद ले सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक नई शुरुआत होगी। गुलाबी गेंद से अलग कहानी होती है। उन्होंने पिछले साल लाल गेंद से रन किए थे।”

    हेजलवुड ने गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौती पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनकी टीम लाइट्स में गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि गेंद लाइट्स में ज्यादा मूव करती है।

    हेजलवुड ने कहा, “हां, जाहिर बात है.. मुझे लगता है कि रात में मैच का समय जल्दी निकलता है, खासकर जब आप तेज गेंदबाजी कर रहे हो।” उन्होंने हालांकि इस बात को माना कि फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि गेंद नई है या पुरानी।

    उन्होंने कहा, “लेकिन यह निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह की गेंद है। आपके पास रात में नई गेंद है, अगर हम हमारा इंग्लैंड दौरा देंखे तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड रात में गेंद को स्विंग करा रहे थे और मैच जल्दी ही खत्म हो रहा था। इसके उलट जब आपके पास रात में पुरानी गेंद होती है और दो बल्लेबाज सेट हैं तो यह काफी आसान हो जाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि नई गेंद कब आती है।”

    हेजलवुड ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट में पहले गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हो तो आपको फायदा है।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सांवलिया सेठ का खुला भंडार, निकला 5 करोड़ 55 लाख का चढ़ावा

    Mon Dec 14 , 2020
    चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दर्शी के अवसर पर भंडार खोला गया। इसमें 4 करोड़ 55 लाख से भी अधिक का चढ़ावा निकला है। वहीं अब भी करीब 10 बोरों में भरे नोटों की गणना शेष है। जानकारी के अनुसार रविवार को राज भोग आरती के बाद भंडार खोला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved