दांबुला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने दांबुला में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले (first t20 match) में श्रीलंका (Sri Lanka) को 34 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज (Jemima Rodriguez) (36*) की बदौलत 138/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका की टीम कविशा दिल्हारी (47*) की पारी के बावजूद 104/5 का स्कोर ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 17 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। शफाली वर्मा (31) ने अच्छी पारी खेली और अंत में रोड्रिगेज (36*) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए इनोका रनावीरा ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए थे। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 27 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। दिल्हारी (47*) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
चौथे ओवर में ही 17 के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद शफाली वर्मा ने भारत के लिए संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली जो उनके स्वाभाविक अंदाज के बिलकुल विपरीत थी। अपनी पारी में शफाली ने चार चौके लगाए थे। इस पारी के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 731 रन हो चुके हैं और उन्होंने रनों के मामले में पूनम राउत (731) को पीछे छोड़ दिया है।
139 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत के लिए राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की। राधा ने सातवें ओवर में दो विकेट लेते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर भेजा। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देते हुए दो विकेट हासिल किए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 54 विकेट हो गए हैं और विकेटों के मामले में उन्होंने एकता बिष्ट (53) तथा ली तहूहू (53) को पीछे छोड़ दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved