प्योंगयेंग । उत्तर कोरिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पहले संदिग्ध मामले की पुष्टि की गयी। कोरियन केंद्र संवाद समिति के अनुसार एक व्यक्ति ने अवैध रूप से दक्षिण कोरिया से उत्तर कोरिया में प्रवेश किया था जिसके अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है।
उत्तर कोरिया की पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो ने इस संदिग्ध मामले और कैओस शहर में स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रमुख नेता किम जोंग उन की अध्यक्षता में एक आपात बैठक की।
संवाद समिति ने कहा, “बैठक में सर्वसम्मति से राजनीतिक ब्यूरो ने स्टेट आपातकाल को अधिकतम आपातकालीन प्रणाली घोषित करने पर निर्णय किया और इस सम्बन्ध में उच्च स्तरीय चेतावनी भी जारी की जायेगी।” कोरोना से संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति को अलग-थलग कर दिया गया है और अधिकारी उन लोगों का पता लगाने में जुट गए हैं जिनसे वह संपर्क में आया था।
वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्रमुख नेता किम जोंग ने कैओस के हर जिली को एहतियातन बंद करने का एलान किया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक मामले है और करीब 300 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved