• img-fluid

    पहले छेड़छाड़ कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया, फिर फंदे पर लटकी लाश उतारकर सबूत बना मोबाइल ले भागा

    December 11, 2020


    शहर में गुंडों के हौंसले इस कदर बुलंद
    इन्दौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र के अंतर्गत साटन पार्क कालोनी में बीकॉम की एक छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ से तंग आकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि जिसने युवती को तंग किया था वही सबसे पहले उसके घर पहुंचा था और उसी ने उसके शव को फंदे से उतारा। बाद में छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
    मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की बताई जा रही है। साटन पार्क कालोनी में रहने वाली 21 वर्षीय बीकॉम की छात्रा मुस्कान पिता अजय वर्मा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतिका की बहन शिवांगी का कहना है कि घटना शाम 6 बजे की है। मां और छोटी बहन कहीं गई थीं, जबकि छोटा भाई कोचिंग क्लास गया था। इसी दौरान उसने यह कदम उठाया। शिवांगी का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला राजा शुक्ला उर्फ मोनू निवासी सतना उसे मोबाइल पर काफी दिनों से परेशान कर रहा था। संभवत: उसी से तंग आकर मुस्कान ने जान दी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद राजा शुक्ला ही सबसे पहले घर में पहुंचा था तथा उसने मुस्कान के शव को उतारा था। परिजनों का आरोप है कि राजा ही मुस्कान का मोबाइल लेकर भागा, ताकि उसके द्वारा कॉल किए गए नंबर का पता न चल सके। लगातार उसके द्वारा कई अशलील मैसेज भी भेजे जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आजाद नगर मामले की जांच कर रही है। उधर आजाद नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि युवक की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही असली कहानी सामने आएगी।

    Share:

    पांच दिन से लापता युवक का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस

    Fri Dec 11 , 2020
    अलवर। एनईबी थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर के केमाला गांव के रोड पर बने एक बाग में युवक का शव मिला। युवक का सिर धड़ से अलग पास ही पड़ा मिला। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved