• img-fluid

    फाइजर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप यूरोप के कई देशों के लिए रवाना

  • December 24, 2020

    ब्रसेल्स। यूरोप में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच यूरोपीय आयोग ने बड़े पैमाने पर कोरोना के टीकाकरण का अभियान चलाने की योजना बनाई है जिसके लिए गुरुवार को दवा निर्माता कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 27 देशों को रवाना कर दी गयी है। यूरोपीय आयोग ने गुरुवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।

    आयोग ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ मंजूरी पाने वाली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षित रूप से 27 देशों के लिए रवाना कर दी गयी है। यह वैक्सीन जल्द ही अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर पहुंच जायेगी और 27, 28 तथा 29 दिसंबर को कोरोना के टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो जायेगा।’’ गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही यूरोपीय आयोग ने फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी प्रदान की थी। यूरोप में कोरोना की अन्य वैक्सीन को भी मंजूरी मिल सकती है।

    Share:

    क्रिसमस से पहले दिखी बाजार में रौनक, सेंसेक्स 500 से ज्यादा तो निफ्टी 148 अंक उछला

    Thu Dec 24 , 2020
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में कई तरह के रंग देखने को मिले। सेंसेक्स में कई बार उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अंत में यह हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 529.36 अंक ऊपर 46973.54 के स्तर पर बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved