भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सोलहवीं विधानसभा (sixteenth assembly) का प्रथम सत्र (First session) सोमवार. 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह चार दिवसीय सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। रविवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव (Protem Speaker Gopal Bhargava) ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सदन को सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय सत्र में 18 एवं 19 दिसंबर को नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर शपथ / प्रतिज्ञान दिलवाएंगे तथा 20 दिसंबर 2023 को अध्यक्ष का निर्वाचन तथा राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा तथा 21 दिसंबर 2023 को अन्य शासकीय कार्य संपादित होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved