img-fluid

‘फर्स्ट सेकंड चांस’ का पोस्टर आउट

May 05, 2022

फिल्म ‘फर्स्ट सेकंड चांस'(Film “First Second Chance”) का पोस्टर बुधवार को रिलीज हुआ है, जिसमें अदाकारा रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) को प्रमुखता के साथ दिखाया गया है। रेणुका लंबे समय के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। पोस्टर में रेणुका शहाणे के साथ अनंत महादेवन भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को लीक से कुछ हट कर बनाने की कोशिश की गई है।

पोस्टर देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ‘फर्स्ट सेकंड चांस’ रेणुका Renuka Shahane और अनंत महादेवन के बचपन और जवानी के दिनों पर आधारित स्टोरी हो सकती है। क्योंकि इसमें यंग स्टार्स को दिखाने के लिए जहां ब्लैक व्हाइट बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया गया है, तो वहीं, ओल्ड ऐज ग्रुप के लिए कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर इन कलाकारों के अलावा बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी देवोलीन भट्टाचार्जी और उनके साथ साहिल उप्पल और निखिल संघ भी नजर दिखाई दे रहे हैं।



हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में इस फिल्म को लेकर रेणुका शहाणे ने ने बताया कि ”फर्स्ट सेकेंड चांस” करने के लिए वे इसलिए सहमत हुई क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी यूनीक लगी। उन्होंने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर और पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मैं लक्ष्मी की ऊर्जा, उत्साह और उनके रचनात्मकता के लिए उनकी तारीफ करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा महिलाओं के साथ काम करने की इच्छुक रही हैं।

फिल्म ”फर्स्ट सेकेंड चांस” की निर्माता और निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर हैं, जबकि फिल्म स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। वहीं, फिल्म के गानों में आनंद भास्कर ने अपनी आवाज दी है।

Share:

फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गले लगाकर गर्मजोशी से किया स्वागत

Thu May 5 , 2022
नई दिल्‍ली । यूरोप की अपनी आधिकारिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अब फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) से हुई। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी से उतरे राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्हें गले लगाया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved