• img-fluid

    50MP कैमरा वाले Tecno Pova 4 की पहली सेल आज, जानें कीमत व ऑफर के बारे में सबकुछ

    December 13, 2022

    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Tecno ने हाल ही में अपना नया स्‍मार्टफोन Tecno Pova 4 लॉन्‍च किया था। अब कंपनी इस स्‍मार्टफोन की पहली सेल आयोजित करने जा रही है। 13 दिसंबर यानि आज से इस स्‍मार्टफोन को एमेजॉन (amzon) और जियोमार्ट (JioMart) से खरीदा जा सकता है। Tecno Pova 4 को 11,999 रुपये कीमत में लॉन्‍च किया गया था। फोन में 8GB रैम और 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन मिलता है। यह क्रायोलाइट ब्लू और यूरानिलोथ ग्रे कलर्स में आता है। अगर आप इस स्‍मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स भी जान लें।


    टेक्‍नो की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, HDFC बैंक कार्ड यूजर्स फोन खरीदते समय इंस्‍टेंट 10% डिस्‍काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह वह Tecno Pova 4 स्‍मार्टफोन को 10,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

    Techno Pova 4 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB रैम दी गई है, जिसे 5GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। साथ ही कई और आकर्षक फीचर्स भी मिलते हैं।

    Tecno Pova 4 के स्‍पेसिफिकेशन्‍स
    Tecno Pova 4 में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्स का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में MediaTek G99 SoC है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की पेयरिंग है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल Led फ्लैश दिया गया है। यह 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 10W रि‍वर्स चार्जिंग फीचर भी है।

    फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर्स को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड HiOS 12.0 के साथ काम करता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IPX2 रेटिंग दी गई है। साथ में यह Widevine L1 सर्टिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है। बेहतरह साउंड क्‍वॉलिटी के लिए कंपनी ने इसमें डीटीएस ऑडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है।

    Share:

    444 किलो के पुलिस ऑफिसर को पत्नी ने मोटा कहा तो आया हार्ट अटैक!

    Tue Dec 13 , 2022
    मैक्सिको। आज के समय में अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनका बढ़ा हुआ पेट (stomach) कम हो जाए. इसके लिए वे डाइट फॉलो (diet follow) करते हैं और घंटों तक ट्रेडमिल पर दौड़ने से पीछे नहीं हटते। मोटापे (Obesity) का सबसे ज्यादा असर पेट पर दिखता है। आदमी हो या औरत हर किसी का पेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved