Realme कंपनी ने अपना दमदार Realme 8 5G स्मार्टफोन को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। अब Realme 8 5G की भारत में आज 28 अप्रैल को पहली सेल आयोजित की जाने वाली है, जो कि दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन Realme 8 का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि भारत में मार्च महीने में Realme 8 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। Realme का यह 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है और इसमें डायनमिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद है।
Realme 8 5G फोन कीमत व उपलब्धता
Realme 8 5G फोन को भारत में दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया था, जिसमें फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 14,999 रुपये है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो रियलमी 8 5जी फोन सुपरसॉनिक ब्लैक और सुपरसॉनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन की सेल जैसे कि हमने बताया आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है, जो कि Flipkart, Realme.com व ऑफलाइन रिटेलर्स पर आयोजित होगी।
Realme 8 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Realme 8 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर के साथ f/2.4 मोनोक्रोम लेंस और f/2.4 पोट्रेट लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 8 5जी फोन में f/2.1 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा में पोर्ट्रेट, नाइटस्कैप और टाइमलैप्स जैसे फीचर शामिल है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन का डायमेंशन 162.5×74.8×8.5mm और भार 185 ग्राम है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved