• img-fluid

    8884 मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन निपटा, मीडिया मॉनिटरिंग के लिए 70 लोगों की टीम

  • October 17, 2023

    इंदौर। सरकारी मशीनरी तो पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में भिड़ गई है, तो राजनीतिक दल (political party) बचे उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की माथापच्ची कर रहे हैं। कल इंदौर जिले (Indore District) की सभी 9 विधानसभा सीटों में इस्तेमाल होने वाली 8884 मशीनों का पहला सफल रेंडमाइजेशन किया गया। अब राजनीतिक दलों के समक्ष भी रेंडमाइजेशन होगा, वहीं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के साथ-साथ एफएम के लिए भी मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ (Media Monitoring Cell) की स्थापना की गई है। उसकी कल पहली एक दिवसीय कार्यशाला भी कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 70 लोगों की सेवाएं मीडिया मॉनिटरिंग के लिए ली जा रही है। वहीं प्रिंट मीडिया को मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले तक की अवधि में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापनों की पूर्व अनुमति लेना होगी।


    सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में हुई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में किया गया, जिसमें रेंडमाइजेशन के पश्चात इन सभी सीटों के लिए कुल 2486 मतदान केन्द्रों पर रिजर्व सहित 2878 वोटिंग यूनिट, 2878 कंट्रोल यूनिट और 3128 वीवी पैट, इस तरह कुल 8884 मशीनों का आबंटन किया गया और उसके पश्चात विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में इन मशीनों को पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया। वहीं उसके पश्चात इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन, समाचार, पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की स्थापना की गई और उसकी पहली बैठक कल कलेक्टर की मौजूदगी में हुई, जिसमें जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आरआर पटेल के साथ राजनीतिक दलों के और प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यशाला में निर्वाचन के दौरान विज्ञापनों समाचारों और पेड न्यूज पर सतत निगरानी रखने के लिये की गई व्यवस्थाओं संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों, नियम आदि के संबंध में भी बताया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त करने तथा उनके निराकरण के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में ऑनलाइन सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा हैं। उन्होंने जिले में बनाया जाने वाले आदर्श मतदान केन्द्र के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले में निर्वाचन के दौरान कार्यसुविधा की दृष्टि से नवाचार के रूप में बनाये जा रहे मार्गदर्शक एप के संबंध में बताया और कहा कि यह ऐप से निर्वाचन की व्यवस्थाओं को सुविधाजनक रूप से करने में मदद मिलेगी तथा व्यवस्थाओं पर आसानी से निगरानी भी रखी जा सकेगी।

    Share:

    बम की तरफ क्यों फट गए अक्षय

    Tue Oct 17 , 2023
    ना कोई जानता है ना कोई पहचानता है… कमलनाथजी ने पुडिय़ा थमाई और अक्षय ने खुद को नेता मान लिया… चार दिन की राजनीति और सीधे विधायकी का ख्वाब… ना पार्षद का चुनाव लड़ा… ना संगठन में चेहरा दिखा… ना गांधी भवन की सीढिय़ा चढ़ीं और ना धक्कों में कपड़ों की क्रिज बिगड़ी… ना नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved