img-fluid

पहली बारिश: झमाझम बारिश से खुली सफाई की पोल

June 17, 2022

बालाघाट। झमाझम बारिश से नपा के इस वादे की पोल खुल गई और ह्दय स्थल हनुमान चौक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पानी-पानी हो गया जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ा है। बता दें कि बारिश का सीजन शुरू होने से पूर्व नगर पालिका के अमले ने नगरीय क्षेत्र में पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए नाली व नालों की सफाई की थी और कहा था कि जलभराव की समस्या कम हो जाएगी लेकिन झमाझम बारिश से पूरी पोल खुल गई।



बारिश का पानी आंबेडकर चौक से लेकर आजाद चौक व हनुमान चौक तक नाली व नालों में बहने के बजाय सड़क पर बहा है और यहां नाली व नालियों को काला व गंदा पानी भी बारिश के पानी के साथ सड़क पर बहा है जिसकी बदबू से राहगीर व लोग भी परेशान हुए है। इतना ही नहीं जहां भी पानी जमा हुआ वहां पर गदंगी भी एकत्रत हुई है। हनुमान चौक में आंबेडकर चौक से हनुमान चौक मार्ग रास्ते में पूरी सड़क पर पानी भरा रहा तो हनुमान चौक में दूसरी तरफ दुकानों के सामने पानी भरा रहा।

वाहन चालकों को हुई परेशान, वाहन भी पानी के कारण गिरे
हनुमान चौक व उसके आसपास की सड़कों पर पानी भर जाने व बारिश होने से गुजर रहे वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा रहा है। यहां कुछ दोपहिया वाहन चालक तो सड़क पर पानी जमा होने के कारण गिर भी गए जिससें न सिर्फ उनके कपड़े खराब हुए है बल्कि उनके वाहन में रखी सामग्री भी पानी में भींग खराब हो गई है।

Share:

यूपी के बलिया में ट्रेन में तोड़फोड़, रेल संपत्ति को नुकसान-देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन

Fri Jun 17 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया में (In Ballia) प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने एक ट्रेन की बोगियों में आग लगाने के बाद (After Setting Fire to the Bogies of a Train) रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बाहर दुकानों और वाहनों (Shops and Vehicles) को तोड़फोड़ कर (Vandalized) रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया (Damage to Railway […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved