धीरे-धीरे औसत की ओर बढ़ रहा बारिश का आंकड़ा, अब भी 6 इंच की दरकार
इंदौर। बारिश (rain) का आंकड़ा धीरे-धीरे औसत (average) की ओर बढ़ तो रहा है, लेकिन आंकड़ा पूरा होने में 6 इंच की दरकार बनी हुई है। रात से भादौ में इस मौसम (weather) की पहली झड़ी (first storm) का दौर जारी है। बारिश औसत आंकड़े तक पहुंचने के लिए झमाझम (thunderstorms) की जरूरत है।
इंदौर शहर (Indore city) के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में भी इस बार बारिश (rain) कम ही हुई है। देपालपुर (Depalpur) और सामूहिक क्षेत्र में औसत बारिश 27 इंच के करीब चल रही है । रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर शहर में तकरीबन 30 इंच के करीब पहुंच रहा है। बारिश (rain) का दौर ऐसे ही जारी रहा तो सितंबर में औसत बारिश (rain) का आंकड़ा 36 इंच तक पहुंचने की उम्मीद अब बन रही है, वहीं शहरी सीमा और आसपास के तालाबों में लगातार हो रही बारिश (rain) से जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) का कहना है कि मानसून (monsoon) की सक्रियता (activity) आगामी दिनों में बनी रहने के पूरे आसार हैं, यानी बारिश (rain) का दौर अभी जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved